फांसी की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. तीन बार मौत की तारीख पहले ही खिसक चुकी थी. इस बार उम्मीद बेहद कम है कि बीस मार्च की तारीख टल जाए. लिहाज़ा आखिरी के इन आठ-नौ दिनों में मौत से बचने के लिए निर्भया के चारों गुनहगारों ने एड़ी-चोटी की जोर लगा दी है. और इसी जोर-आजमाइश के तहत चुन-चुन कर क़ानून की कमजोर कड़ियों को इकट्ठा करने की कोशिश की जा रही है. और इसी कोशिश में फांसी से बचने के लिए इनका वो आखिरी प्लान भी शामिल है.