कोरोना को एक साल का लंबा वक्त गुज़रने के बावजूद दुनिया इस बीमारी से पार नहीं पा सकी है और वैक्सीन बनाने, लगाने से लेकर कोरोना से बचने के लिए एहतियातों का सिलसिला अब भी चल रहा है और तो और अमेरिका और ब्रिटेन जैसे विकसित देश जहां अब भी इस वायरस से बेहाल हैं, वहीं दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील वायरस के नए वैरिएंट्स से हलकान है लेकिन इतनी मौत, इतनी तबाही और इतने खौफ के बावजूद इस दुनिया में कोई ऐसा है, जिसे कोरोना से निपटने से भी ज़्यादा ज़रूरी परमाणु बम बनाना लगता है. इस पर देखें वारदात.