scorecardresearch
 
Advertisement

कोरोना के बीच बम की चाहत! 2020 में भी परमाणु बम बनाने में लगा था नॉर्थ कोरिया

कोरोना के बीच बम की चाहत! 2020 में भी परमाणु बम बनाने में लगा था नॉर्थ कोरिया

कोरोना को एक साल का लंबा वक्त गुज़रने के बावजूद दुनिया इस बीमारी से पार नहीं पा सकी है और वैक्सीन बनाने, लगाने से लेकर कोरोना से बचने के लिए एहतियातों का सिलसिला अब भी चल रहा है और तो और अमेरिका और ब्रिटेन जैसे विकसित देश जहां अब भी इस वायरस से बेहाल हैं, वहीं दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील वायरस के नए वैरिएंट्स से हलकान है लेकिन इतनी मौत, इतनी तबाही और इतने खौफ के बावजूद इस दुनिया में कोई ऐसा है, जिसे कोरोना से निपटने से भी ज़्यादा ज़रूरी परमाणु बम बनाना लगता है. इस पर देखें वारदात.

Advertisement
Advertisement