अभी दुनिया आईएसआईएस और बगदादी के आतंक से उबर भी नहीं पा रही है कि इसी दुनिया के सामने एक और खतरा आ खड़ा हुआ है. खतरा एक सुल्तान की सनक का. उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के हाथ में इस वक्त हाइड्रोजन बम का रिमोट है. इससे वह हर रोज दुनिया का नक्शा बिगाड़ देने की धमकी दे रहा है. इस सनकी सुल्तान से सबसे ज्यादा खतरा 'सुपर पावर' अमेरिका को है.