scorecardresearch
 
Advertisement

किम जोंग का अजीब फरमान, उत्तर कोरिया में विदेशी कपड़े पहनने पर मौत की सजा!

किम जोंग का अजीब फरमान, उत्तर कोरिया में विदेशी कपड़े पहनने पर मौत की सजा!

बीमारी की अटकलों के बीच किम ने फिर दुनिया को चौंकाया दिया है. उत्तर कोरिया के तानाशाह का ने ख़ौफ़नाक ऐलान किया है. दुनिया चाहे कहीं से कहीं पहुंच जाए, लगता है कि किम अपने देश उत्तर कोरिया को अपने ही अंदाज़ में चलाना चाहते हैं. किम ने कहा है कि अगर उत्तर कोरिया में कोई विदेशी फिल्में देखेगा या फिर विदेशी कपड़े पहनेगा, तो उसने अपनी जान से हाथ धोना होगा, उसे सीधे मौत की सज़ा दी जाएगी. किम को लगता है कि उत्तर कोरिया को एक अनुशासित मुल्क के तौर पर अगर पूरी दुनिया में अपनी अलग ही छवि कायम करनी है, तो पाबंदियों का यही एक तरीक़ा है. देखें वारदात.

The supreme leader of totalitarian nation North Korea, Kin Jong Un has once again made it to the headlines, after he announced death sentence for wearing jeans, watching foreign movies. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement