सफ़ेद चोले में सत्संग करने वाले आसाराम को तो पूरी दुनिया जानती है लेकिन इस लिबास के पीछे छिपे असली आसाराम से कम ही वाकिफ हैं. ये आसाराम लड़कियों से रिश्ते बनाने का शौकीन है, ये आसाराम अपने दुश्मन को ठिकाने लगवा देता है, ये आसाराम अय्याशी करता है और यही आसाराम एकांतवास के नाम पर शिष्याओं का यौन शोषण करता है.