तबाही के हथियारों की इस दुनिया में कोई कमी नहीं है. फिर भी इंसान का दिमाग नये से नये हथियार ढूंढने से बाज़ नहीं आ रहा. और तो और लड़ाई के लिये फौजियों के बाद अब उसने जानवरों को जंग के मैदान में उतारने का फैसला किया है. वो भी सीधे दुश्मन के सीने पर गोली दागने के लिये.