अपने चर्चित परमाणु वैज्ञानिक मोहसिन फखरीजादेह के क़त्ल के बाद ईरान गुस्से से दांत पीस रहा है. पूरा का पूरा ईरान इजराइल पर हमले की मांग को लेकर मुट्ठियां भींच रहा है. और तो और इज़राइल के साथ-साथ ईरान में अपने पुराने दुश्मन अमेरिका के खिलाफ भी ज़बरदस्त गुस्सा है.वजह ये कि इज़राइल और ईरान का पुराना 36 का आंकड़ा है. इस पर देखें वारदात.