क्या क़ायदे-क़ानून इंसान की जान से ज्यादा मायने रखते हैं? क्या इंसानियत की कोई कीमत नहीं है? हम ये सवाल यूं ही नहीं उठा रहे.. शनिवार को हाथरस में जो कुछ भी हुआ उसे देखकर कोई भी सन्न रह जाए. चालान के नाम पर एक ऑटो जब्त कर लिया गया और किसी को भी ये ख्याल नहीं आया कि ये चालान. मौत का चालान भी बन सकता है.