पहले एक लाश, फिर दूसरी लाश. उसके बाद तीसरी लाश. 36 घंटे के अंदर एक ही इलाके में 300 मीटर के दायरे के अंदर एक के बाद एक तीन लाशें मिलती हैं. तीनों को एक ही तरह से सिर में गोली मारी गई. और तो और तीनों कत्ल को लेकर जिन पर शक है वो भी एक ही हैं. पर मामला यहीं खत्म नहीं होता. अब खतरा उन और तीन लोगों के सिर पर मंडरा रहा है जो इन तीन मरने वालों से जुड़े हैं.