जिस उम्र में बच्चों के हाथों में खिलौने और किताबें होनी चाहिए, उस उम्र में अगर कोई उन्हीं हाथों में मौत का सामान थमा दे, तो इसे आप क्या कहेंगे? आज वारदात में बात ऐसे मासूमों की, जो अल कायदा की आतंक फैक्ट्री में गोली-बंदूक से खेलना सीख रहे हैं. अल कायदा ने अपनी इस फैक्ट्री का जो वीडियो जारी किया है, उसे देख कर दुनिया सकते में है.