नए साल के पहले ही दिन वो खुशखबरी आ ही गई, जिसका इंतजार पूरे 2020 में देश करता रहा. भारत सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट के कोविडशील्ड वैक्सीन को हरी झंडी दे दी है. यानी वैक्सीन अब लोगों को लगने के लिए तैयार है. 2020 जिस वैक्सीन के सपने को देखते हुए गुजर गया, वो सच 2021 में होता दिख रहा है. बहुत जल्द ही ये वैक्सीन, हर हिंदुस्तानी तक पहुंच जाएगी. देखें वारदात, शम्स ताहिर खान के साथ.