आखिरकार पाकिस्तान ने कबूल कर लिया कि 14 फरवरी 2019 को पुलवामा का हमला उसी ने करवाया था जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. पाकिस्तान के मंत्री फवाद चौधरी ने पाकिस्तान की नेशनल एसेंबली में अब खुलेआम कहा है कि इसके पीछे पाकिस्तान का हाथ था और इसका श्रेय वो इमरान खान को दे रहे हैं. फरवरी 2019 में भारत के हाथों पिट कर बुरी तरह बिलबिला रहा था, इंडियन आर्मी के अटैक के डर से थर-थर कांप रहा था. पाकिस्तान ख़ौफ़, झेंप और अपनी नाकामी छिपाने के लिए गुडविल कार्ड खेल रहा था. देखें वारदात.