शाम का वक्त था, इस्लामाबद के सबसे पॉश इलाके में से एक रास्ते पर अचानक बीच सड़क पर एक कार रुकती है. फिर इससे पहले कि कोई समझ पाता कार से एक शख्स उतरता है. दोनों हाथों में ऑटोमेटिक हथियार के साथ. कुछ पल बाद उसी कार से उसकी बीवी भी उतरती है. अब कार के अंदर उसके दो बच्चे हैं और कार के बाहर दोने हाथों में बंदूक, ड्रामा यहीं से शुरू होता है.