scorecardresearch
 
Advertisement

इस्‍लामाबाद में सिरफिरे ने मचाई सनसनी

इस्‍लामाबाद में सिरफिरे ने मचाई सनसनी

शाम का वक्त था, इस्लामाबद के सबसे पॉश इलाके में से एक रास्ते पर अचानक बीच सड़क पर एक कार रुकती है. फिर इससे पहले कि कोई समझ पाता कार से एक शख्स उतरता है. दोनों हाथों में ऑटोमेटिक हथियार के साथ. कुछ पल बाद उसी कार से उसकी बीवी भी उतरती है. अब कार के अंदर उसके दो बच्चे हैं और कार के बाहर दोने हाथों में बंदूक, ड्रामा यहीं से शुरू होता है.

Advertisement
Advertisement