क्रिकेट के मैदान में इमरान खान बेशक एक कामयाब कप्तान साबित हुए लेकिन पाकिस्तान के कप्तान के तौर पर ऐसा नहीं कहा जा सकता. विपक्षी पार्टियां लगातार इमरान सरकार पर हमलावर हैं. आने वाले कुछ महीने इमरान सरकार के लिए चुनौती भरे हैं. उधर पाकिस्तान की आवाम पूरी तरह से कोरोना के खतरे को भूलती नजर आ रही है. पाकिस्तान में कोरोना संक्रमण के मामले 3 लाख पार हो गए हैं. कोरोना से मरने वालों की तादात 8 हजार के करीब पहुंच गई है. हर दिन औसतन 15 सौ केस सामने आ रहे हैं. लेकिन 10 लाख में केवल 682 लोगों की कोविड जांच हो पा रही है. पाकिस्तान की 21 करोड़ की आबादी के सामने पहली नजर में कोरोना के मरीजों की तादाद बेशक कम लगती हो, लेकिन सच्चाई यही है कि कोरोना टेस्ट के मामले में भी पाकिस्तान दुनिया में बेहद पीछे है. देखिए वारदारत, शम्स ताहिर खान के साथ.