scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात: बलूच लोगों पर जुल्म करने वाले PAK का झूठा कश्मीर 'प्रेम'!

वारदात: बलूच लोगों पर जुल्म करने वाले PAK का झूठा कश्मीर 'प्रेम'!

पाकिस्तान की सियासत कश्मीर से शुरू और कश्मीर पर खत्म होती है. वहां की सरकारें जानती हैं कि कश्मीर का राग छेड़ते रहो फिर सारी धुनें दब जाएंगीं, फिर चाहे वो धुन पाकिस्तान के सबसे बड़े राज्य बलूचिस्तान की ही क्यों ना हो. पाकिस्तान का हिस्सा होने के बावजूद बलूचिस्तान के लोगों को जिस तरह चुन-चुन कर मौत के घाट उतारा जा रहा है. उनके घरों और गांव को जलाया जा रहा है. वो साफ बताता है कि कश्मीर के मुसलमानों से पाकिस्तान को कितनी मोहब्बत या हमदर्दी है? आपको बता दें कि बलूच लोग पाकिस्तान से आजादी चाहते हैं. पूरी रिपोर्ट के लिए ‘वारदात’ देखिए.

Advertisement
Advertisement