भारत के कड़े रुख के चलते पाकिस्तान में अक्सर खौफ हाई रहता है लेकिन इन दिनों गजब का कंफ्यूज़न हाई है. ऐसा लगता है जैसे कोई वहां रोज इमरान और उनके मंत्रियों को किसी ड्रामे की स्क्रिप्ट पकड़ा देता है और लग जाती है पूरी पाकिस्तान सरकार डायलॉग रिहर्सल में. लेकिन अगले ही दिन ड्रामा भी बदल जाता है और डायलॉग भी. इस सबके चलते पाकिस्तान जिस रूप में दुनिया के मंच पर आता है वो कॉमेडी ऑफ कन्फ्यूजन बन जाता है. हां इस सबके चलते बार बार उसके मुंह से शराफत के ढोंग का मुखौटा जरूर उतर जाता है. असली चेहरा सामने आ जाता है. देखें खास कार्यक्रम, सईद अंसारी के साथ.