क्या रविवार को इमरान की पहली पारी खत्म? पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के लिए कल का दिन अहम है. रविवार को संसद में वोटिंग होगी और तय होगा कि पाकिस्तान की सत्ता में कौन काबिज होगा. लेकिन जो लोग यह कह रहे हैं कि इमरान इस्तीफा देगा तो वो यह जान लें कि इमरान आखिरी बॉल तक मैदान पर डटा रहा है और डटा रहेगा. इमरान खान ने अपने संबोधन में कहा कि अमेरिका का हिमायती बनना मुशर्रफ की बड़ी गलती थी. मैं आजाद विदेश नीति का पक्षधर हूं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अमेरिका के साथ लड़ा और उसने ही प्रतिबंध लगा दिए. उन्होंने कहा कि मैं भारत या किसी और से विरोध नहीं चाहता. उन्होंने कहा कि हमारी फॉरेन पॉलिसी किसी के खिलाफ नहीं थी. मैंने पहली बार भारत के खिलाफ तब बोला जब भारत ने कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय कानून को 5 अगस्त 2019 को तोड़ा. इमरान 5 साल से पहले होंगे 'आउट'? देखें वारदात.