scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात: इमरान सरकार पर भड़के लोग, 11 दलों के मोर्चे से खलबली

वारदात: इमरान सरकार पर भड़के लोग, 11 दलों के मोर्चे से खलबली

पाकिस्तान हुकुमत के खिलाफ 11 शीर्ष पार्टियां विरोध पर उतर आईं हैं. जिससे इमरान सरकार के पसीने छूट रहे हैं. तीन पी और पाकिस्तान आपस में उलझे हुए हैं. इन तीनों पी ने मिलकर पाकिस्तान में अशांति फैला रखी है. पहला पी है पॉलिटिक्स. दूसरा पी है पाकिस्तान आर्मी और तीसरा पी पुलिस है. पाकिस्तान में ये पीपीपी मॉडल कोहराम मचाए हुए है. पाकिस्तान में नवाज शरीफ के दामाद कैप्टन सफदर ने पाकिस्तानी सियासत में भूचाल ला दिया. जानकारों की मानें तो सफदर की ये गिरफ्तार इसलिए की गई क्योंकि पाकिस्तान में इमरान खान सरकार के खिलाफ सियासी समीकर बदल रहा है. और इमरान खान के साथ-साथ सेना. सरकार के खिलाफ बन रहे इस समीकरण ये चिंता में है. देखें वारदात.

Advertisement
Advertisement