scorecardresearch
 
Advertisement

Pakistan snowfall Murree: पाकिस्तान के मरी में सफेद कयामत, बर्फ में बन गई 23 लोगों की कब्र

Pakistan snowfall Murree: पाकिस्तान के मरी में सफेद कयामत, बर्फ में बन गई 23 लोगों की कब्र

पाकिस्तान के मरी में अचानक हुई भीषण बर्फबारी से 23 लोगों की मौत हो गई है. बर्फबारी के चलते मरी क्षेत्र में गाड़ियां आगे नहीं बढ़ पा रही थीं. मरी के लोगों ने बताया कि सालों बाद पीर पंजाल की पहाड़ियों में ये सफेद तबाही देखने को मिली है. बर्फबारी और सर्दियों का लुत्फ उठाने हजारों और लाखों की तादाद में लोग गाड़ियां लेकर वीकेंड पर मरी की तरफ रवाना हुए थे. मगर इस दौरान मरी और उसकी तरफ जाने वाले रास्तों पर अचानक भारी बर्फबारी शुरू हो गई. सारी गाड़ियां बर्फबारी में फंसने लगीं. कुछ देर के बाद ही बर्फ ने गाड़ियों को ढक लिया, जिससे गाड़ियों में बैठे लोगों का सांस लेना मुश्किल होने लगा. ऑक्सीजन की कमी से लोग बेचैन होने लगे तभी लोगों ने कार के हीटर चला दिए. पाकिस्तान सरकार के सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इस सफेद तबाही में अब तक 23 लोगों की मौत हुई है. देखें वारदात का ये एपिसोड.

23 people have died due to sudden heavy snowfall in Murree, Pakistan. All the routes in Murree in Rawalpindi district were blocked after thousands of vehicles entered the city, leaving the tourists helpless on the roads. Watch this episode of Vardaat.

Advertisement
Advertisement