क्या इनाम में कोई बेटी जीत सकता है? क्या किसी को इनाम में कोई बेटी दे सकता है? आप कहेंगे कि ये क्या बेहूदा सवाल है? पर यकीन मानिए पाकिस्तानी टीवी के एक रियलिटी शो में जीतने वालों को इनाम में बेटियां दी जा रही हैं. पाकिस्तानी टीवी के इस शो में हर एपिसोड मे बंपर प्राइज के तौर पर पालने में एक बच्ची को रखा जाता है और जीतने वाले को वो बच्ची किसी ट्रॉफी की तरह दे दी जाती है. दुनिया में अपने तरह के इस सबसे अनोखे शो ने पूरी दुनिया में हड़कंप मचा दिया है.