बुधवार के हमले से अभी पेरिस संभला भी नहीं था कि गुरुवार को पेरिस पर फिर से हमला हो गया. दक्षिण पेरिस के रिहाइशी इलाके में अचानक एक आतंकवादी ने गोलियां चलानी शुरू कर दी. इसके बाद कुछ ही देर में एक धमाके की भी आवाज आती है. अब चूंकि बुधवार को दस पत्रकारों समेत 12 लोगों का कत्लेआम करने वाले दोनों आतंकवादी शहर में ही घूम रहे थे लिहाज़ा पूरा पेरिस दहशत में है.