नये साल का जश्न और उसे मनाने का शौक़ किसे नहीं होता. बीते साल को अलविदा कहने के लिये कोई भीड़ जुटाता है तो कोई. आने वाले साल का इस्तक़बाल. खामोशी से करता है. पर नये साल का जश्न मनाने का जुनून. अगर किसी को जुर्म करने पर आमादा कर दे तो उसे आप क्या कहेंगे?