जालंधर के नकोदर कस्बे के गांव मल्लियां कलां में कबड्डी का महा मुकाबला चल रहा था. आस-पास ही नहीं देश के अलग-अलग हिस्सों के अलावा यहां विदेश से आए कई खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे थे. इनमें कनाडा के रहनेवाले नामी कबड्डी प्लेयर और मेजर कबड्डी लीग के मुखिया संदीप नंगल अंबिया भी शामिल थे, जो खुद यहां अपनी टीम के साथ पहुंचे थे. इत्तेफाक से यहीं संदीप से मिलने उनके कुछ दोस्त भी इस महामुकाबले में आए, जिन्हें छोड़ने संदीप ग्राउंड से बाहर गए. लेकिन इससे पहले कि वो अपने दोस्तों को विदा कर दोबारा ग्राउंड में वापस लौट पाते, सब कुछ बदल गया. देखें वारदात.
A kabaddi match was going on in the village of Nakodar town of Jalandhar. Many players from abroad were also participating here. Among them was Sandeep Nangal Ambia, a well-known Kabaddi player from Canada. He was murdered during this event. Watch Vardat.