जासूसी का पेशा कोई नया नहीं है. यह काम तो सदियों से चला आ रहा है. बस फर्क यह है कि हर दौर में जासूसी का तरीका बदलता रहा है. आज जासूसी के लिए नित नए तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है. अब, जासूसी की दुनिया के सबसे बड़े हथियार कबूतर को आधुनिक जासूसी के लिए तैयार किया जा रहा है.