scorecardresearch
 
Advertisement

Piyush Jain Raid: कहां से इकट्ठा किया करोड़ों कैश और कैसे छिपाया? वारदात में देखें पीयूष जैन की पूरी कहानी

Piyush Jain Raid: कहां से इकट्ठा किया करोड़ों कैश और कैसे छिपाया? वारदात में देखें पीयूष जैन की पूरी कहानी

कानपुर वाले इत्र कारोबारी पीयूष जैन के ठिकानों पर छापेमारी का सिलसिला तो ख़त्म हो चुका है, तो इन ठिकानों से निकली अकूत दौलत और उससे जुड़ी कहानियां अब भी लोगों को हैरान कर रही हैं. आम लोगों की बात छोड़िए डायरेक्टर ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस यानी डीडीजीआई की टीम में शामिल ज़्यादातर अफसरों तक की जिंदगी में खुद ये पहला मौका है, जब उन्होंने एक साथ इतना कैश और इतनी दौलत देखी है. छापेमारी में टोटल सीज़र यानी कुल बरामदगी 213 करोड़ 45 लाख रुपये की है जिसमें कैश, सोने-चांदी की ईंटें, चंदन का तेल और दूसरी क़ीमती चीज़ें शामिल हैं. पीयूष के कानपुर वाले मकान से कुल 177 करोड़ 45 लाख रुपये मिले हैं जबकि कन्नौज वाले उसके पुश्तैनी मकान से 19 करोड़ रुपये के नोट मिले हैं. इसके अलावा 23 किलो सोने की ईंटें हैं, जिसकी क़ीमत करीब 11 करोड़ रुपये आंकी गई है. कुल 213.45 लाख रुपये की बरामदगी की है. अब सवाल ये है कि आखिर पीयूष जैन ने इतनी दौलत कैसे इकट्ठा की और इन्हें अब तक अपने घरों में कैसे छिपा कर रखा? देखें वारदात का ये एपिसोड.

Kanpur businessman Piyush Jain who was arrested on charges of tax evasion after central agencies recovered nearly Rs 257 crore in cash and documents of several properties from his house has raised many questions in this case. Officials from the Directorate General of GST Intelligence on Monday afternoon took Piyush Jain, a perfume trader, to the Deputy Director’s office in Kanpur for further investigation. The ED sought details of the arrest memo which was served to Piyush Jain by the DGGI officials. The biggest question is how did Piyush Jain had stashed this huge amount of cash and luxuries? Watch this episode of Vardaat.

Advertisement
Advertisement