दुनिया के सबसे ताकतवर शख्स यानी अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के नाम एक खत आता है. जाहिर है खत व्हाइट हाउस के पते पर आया था. वही व्हाइट हाउस जो अमेरिकी राष्ट्रपति का घर है और जिसे दुनिया की सबसे महफूज जगह मानी जाती है. चूंकि खत ओबामा के नाम था लिहाजा व्हाइट हाउस के स्टाफ उस खत को अलग रख देते हैं. ताकि ओबामा उसे पढ़ सकें. मगर ओबामा के पास पहुंचने से ऐन पहले जैसे ही उस खत की जांच की गई तो पूरा व्हाइट हाउस सन्न रह गया. बस ये सोच कर कि अगर ओबामा वो खत खोल लेते तो क्या होता?