वैसे तो आपने चोरों के तमाम क़िस्से देखे और सुने होंगे, लेकिन क्या कभी किसी ऐसे चोर के बारे में सुना है, जो बंटी के भी कान काटता हो? चोरी की सेंचुरी मारनेवाला ये हिंदुस्तान में चोरों के सबसे बड़े उस्ताद का भी उस्ताद है.