कभी-कभी पुलिस को भी क्या-क्या काम करना पड़ता है. हालांकि कानून की डिक्शनरी में भूत-प्रेत, तंत्र-मंत्र, आत्मा के लिए कोई जगह नहीं है. मगर फिर भी केस की मांग ही ऐसी थी कि मजबूरन दिल्ली पुलिस की काइम ब्रांच को पांच आत्माओं की तलाश के लिए अलग-अलग अपनी टीमें भेजनी पड़ी. उन्हें ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाना पड़ा और आखिरकार तलाश कामयाब रही. पुलिस ने उन आत्माओं का सच ढूंढ ही निकाला जिनके बारे में कहा जाता है कि बुराड़ी कांड के असली जिम्मेदार वही हैं.