देश की राजधानी दिल्ली में एक कत्ल होता है, कत्ल कहीं और होता है और लाश कहीं और फेंक दी जाती है. लाश पर किसी की नजर पड़ती है और वो पुलिस को फोन कर देता है. अब पुलिस को ऐसे कत्ल की तहकीकात करनी थी, जिसमें मरने वाले का चेहरा ही नहीं था.