क्या नामधारी में उलझ गया है पॉन्टी हत्याकांड? 17 नवंबर के शूटआउट के सच पर शायद आज भी पर्दा पड़ा हुआ है. वो सच क्या है ये अब पूरा देश जानना चाहता है. दिल्ली पुलिस नामधारी के इर्द-गिर्द घूम रही है, नामधारी के बयान और दिल्ली पुलिस की तफ्तीश में विरोधाभास दिख रहा है. दिल्ली पुलिस ने पूछताछ के लिए नामधारी को गिरफ्तार कर लिया है. और उससे पूछताछ चल रही है.