पॉन्टी चड्ढा के कत्ल के बाद ये सवाल उठने लगा कि आखिर इसके पीछे वजह क्या है. क्या ये कोई सियासी साजिश है या फिर इसके पीछे अरबों की वो अकूत संपत्ति है, जिसे अपने रसूख से पॉन्टी ने कमाया था. शराब के ठेके से पॉन्टी ने अपने कारोबार को खींचकर पचास हजार करोड़ रुपये की बुलंदी तक पहुंचा दिया.