वाकई किस्मत का खेल भी निराला है. जो शख्स अपने जीते-जी हमेशा कैमरा, स्पॉटलाइट और शोहरत से बचता रहा अब मरने के बाद उसी की मौत का नाट्य़ रूपांतर हो रहा है और ये नाट्य रूपांतर भी कोई और नहीं बल्कि खुद पुलिस कर रही है. फिल्में तक फाइनेस करने वाले पौंटी चड्ढा की मौत का सच जानने के लिए दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को उसी फार्म हाउस में नकली शूटआउट की शूटिंग की.