वो किसी ने कहा है ना कि प्यार में कभी-कभी ऐसा हो जाता है कि छोटी सी बात का फसाना बन जाता है, लेकिन प्रीति जिंटा और नेस वाडिया की लव स्टोरी में तो बात इस कदर बिगड़ी कि पहले तो साथी का हाथ छूटा और अब तकरार इस कदर बढ़ी की बात एफआईआर तक पहुंच गई....लेकिन दोनों के रिश्ते क्यों बिखर गए, आप खुद ही देख लीजिए...