आखिर प्रीति ज़िंटा और नेस वाडिया विवाद का सच क्या है. आखिर 30 मई की रात का सच क्या है. हालांकि प्रीति ज़िंटा के बयान के बाद मुंबई पुलिस की नज़र उन 14 चश्मदीदों पर टिकी हैं. जिनके नाम प्रीति ज़िंटा ने अपनी शिकायत में नामज़द करवाए हैं. इसके साथ ही मुंबई पुलिस इस हाई प्रोफाइल केस में कोई भी कार्रवाई करने से पहले मैच की उस रॉ फुटेज को भी खंगाल लेना चाहती है जहां बकौल प्रीति नेस वाडिया ने उनके साथ बदसलूकी की थी और इसकी शुरूआत हुई है स्टेडियम के उस खेल की जांच से जो पिच पर नहीं बल्कि स्टैंड में खेला गया.