चार महीने पहले एक तस्वीर आई थी. तस्वीर यूपी के बदायूं की थी. तस्वीर में दो बहनों की लाशें पेड़ पर लटकी नजर आ रही थी. याद कीजिए तब उस तस्वीर और तस्वीर के पीछे की कहानी ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. पर अब चार महीने बाद उसी मामले ने अचानक यू टर्न ले लिया है. एक ऐसा यू-टर्न जिसके बाद पूरी कहानी ही पलटती नज़र आ रही है और ये यू टर्न आया है इस मामले के इकलौते चश्मदीद के लाइ डिटेक्टर टेस्ट के बाद.