करीब एक करोड़ दस लाख लोग हर रोज इन रेलों में सफर करते हैं. दुनिया के कई मुल्कों की आबादी भी इतनी नहीं है. पहियों पर सरपट दौड़ती-भागती इस दुनिया की अपनी कई समस्याएं हैं. बनारस से पटना तक के सफर में भारतीय रेलवे की उन समस्याओं का पता चला, जिनसे हर रोज मुसाफिरों को दो-चार होना पड़ता है.