scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात : हरियाणा पुलिस खोजती रही, आजतक ने ढूंढ निकाला हनीप्रीत को

वारदात : हरियाणा पुलिस खोजती रही, आजतक ने ढूंढ निकाला हनीप्रीत को

जिस हनीप्रीत की तलाश में हरियाणा पुलिस ने ज़मीन आसमान एक कर रखा था, वो हनीप्रीत आखिरकार 38 दिन बाद पुलिस की गिरफ्त में आ ही गई और वह भी उसी पंचकूला की दहलीज पर, जहां से पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की थी. मगर हां, आजतक के कैमरे में कैद होने के बाद. पुलिस से पहले आजतक ने ही हनीप्रीत को ढूंढ निकाला और उस पर लगे तमाम इल्जामों से लेकर राम रहीम और उसके डेरे से जुड़ा हर वो सवाल पूछा, जिसका जवाब लोग जानना चाहते थे.

Advertisement
Advertisement