scorecardresearch
 
Advertisement

हाफिज सईद की बकवास सुनकर चौंकी दुनिया

हाफिज सईद की बकवास सुनकर चौंकी दुनिया

इसके कहते हैं झूठ पे झूठ. छह दिन पहले यानी ईद के रोज जिस हाफ़िज सईद ने लाल किले पर हमला करने की धमकी दी थी, अब उसी हाफिज ने खुद को पाक-साफ बताकर ऐसी पटली मारी है कि लोग हैरान हो गए हैं. उसका कहना है कि वो आतंकवादी है ही नहीं और वो अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए जहां ज्वाइंट कमिशन के सामने भी पेश हो सकता है.

Advertisement
Advertisement