scorecardresearch
 
Advertisement

Mohali Blast: हमले के पीछे ISI की साजिश? देखें वारदात

Mohali Blast: हमले के पीछे ISI की साजिश? देखें वारदात

क्या पंजाब में इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर पर हुआ आरपीजी अटैक आईएसआई और ख़ालिस्तान समर्थित आतंकियों की साज़िश है? पंजाब पुलिस ने बेशक अभी इस हमले की पूरी साज़िश का ख़ुलासा ना किया हो, लेकिन खुफ़िया सूत्रों को इस हमले को लेकर कुछ ऐसी ही आशंका है. असल में मोहाली के इस दफ़्तर पर जिस तरह से रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड यानी आरपीजी से हमला किया गया है, वो सबके बस की बात नहीं है. ऐसे में हमले के तार सरहद पार से जुड़ते दिखाई देते हैं. देखें सुप्रतिम बनर्जी के साथ वारदात.

The Punjab Police has not yet disclosed the full plot of the Mohali attack, but intelligence sources suspect that the way the attack has happened with rocket-propelled grenades, requires expertise. The strings of attack seem to be connected from across the border. Watch Vardaat with Supratim Banerjee.

Advertisement
Advertisement