शौर्य चक्र विजेता कामरेड बलविंदर सिंह के मर्डर मामले ने पूरे पंजाब पुलिस को हिला कर रख दिया था. अब बलविंदर सिंह की मौत की गुत्थी को सुलझा लिया गया है. तरनतारन के भिखीविंड गांव में बलविंदर सिंह का कत्ल हुआ था. बलविंदर सिंह आतंकियों को खासा परेशान किया करते थे. उन पर कई बार पहले हमले भी हुए थे. बलविंदर सिंह केस में अब तक 11 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं. मुख्य आरोपी अभी भी फरार है. क्या है बलविंदर सिंह केस और कैसे सुलझी कत्ल की गुत्थी. देखें वारदात में.