scorecardresearch
 
Advertisement

चीन को घेरने की महातैयारी, ऑपरेशन क्वॉड से बेदम होगा चीन! देखें वारदात

चीन को घेरने की महातैयारी, ऑपरेशन क्वॉड से बेदम होगा चीन! देखें वारदात

चीन एक बार फिर परेशान हो उठा है. उसकी परेशानी की वजह इस बार भारत का नौसैनिक अभियान है. दरअसल भारत अगले महीने बंगाल की खाड़ी और अरब महासागर में एक बड़ा सैन्य अभ्यास करने जा रहा है. इसमें भारत के साथ क्वाड देश भी शामिल हैं. क्वाड देशों के अलावा, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया जैसे देश भी इस सैन्य अभ्यास में हिस्सा ले रहे हैं. बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में ये विनाशक जब एक साथ उतरेंगे तब चीन का कलेजा कांपेगा. पानी पर भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के हथियार जब एक साथ गरजेंगे तो ड्रैगन की दादागीरी के टुकड़े हवाओं में बिखर जाएंगे. चार-चार देशों के हक्काने एयरक्राफ्ट करियर जब साथ साथ चलेंगे तो जिनपिंग की नींद उड़ जाएगी. देखिए वारदात, शम्स ताहिर खान के साथ.

Advertisement
Advertisement