scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात: चीनी न्यूक्लियर प्लांट से 'जहरीली गैस' लीक, इंसानी शरीर को कर देती है खोखला

वारदात: चीनी न्यूक्लियर प्लांट से 'जहरीली गैस' लीक, इंसानी शरीर को कर देती है खोखला

इसे बदनसीबी कहिए या बदनुमा इत्तेफाक कि हमारे पड़ोसी मुल्क से जब भी कोई खबर आती है. वो नई मुसीबत लेकर आती है. अभी कोरोना से हम उबरे भी नहीं है. लाखों करोड़ों लोग इससे अभी भी जूझ रहे हैं और अब चीन में एक और ज़हरीला खतरा फैलना शुरु हो गया है. अब खबर है कि चीन के एक परमाणु प्लांट से रेडियोएक्टिव तत्वों ने रिसना शुरु कर दिया है. ये तत्व इस कदर ज़हरीला होता है कि हवा के ज़रिए शरीर में दाखिल होकर उसे खोखला बना देता है. इसकी जद में आने के बाद ज़िंदगी खतरे में पड़ जाती है. चीन के परमाणु प्लांट में लीकज की इस खबर से पूरी दुनिया हाई अलर्ट मोड पर चली गई है. देखें वारदात का ये एपिसोड.

The US government has spent the past week assessing a report of a leak at a Chinese nuclear power plant, after a French company that part-owns and helps operate it warned of an "imminent radiological threat," according to US officials. China is one of the biggest users of nuclear power and is building more reactors. Watch this episode of Vardaat.

Advertisement
Advertisement