यूपी में सत्ता की तस्वीर भले ही बदल जाए. पर सत्ता पर काबिज लोग यूपी की तकदीर बदलने नहीं देते. वैसे तस्वीर बदले भी तो कैसे? जिन्हें कायदे से जेल में होना चाहिए जब उन्हीं को राज्य की जेलों का मालिक बना दिया जाएगा तो फिर ऐसे सूबे का तो ऊपर वाला ही मालिक होगा. राजा भैया तो याद हैं ना आपको? जी हां. वही जो कई बार जेल हो आए हैं. और शायद उनके बार-बार जेल जाने के इसी तजुर्बे को देखते हुए अखिलेश यादव ने उन्हें राज्य की जेल का मंत्री ही बना दिया था.