scorecardresearch
 
Advertisement

Alwar Case में प्रशासन ही बन बैठा मूक-बधिर बच्ची का दुश्मन! देखें वारदात

Alwar Case में प्रशासन ही बन बैठा मूक-बधिर बच्ची का दुश्मन! देखें वारदात

Alwar Rape Case: अलवर में एक मूक-बधिर बच्ची के साथ कुछ दरिंदों ने ऐसी ज़्यादती की कि निर्भया कांड की याद ताज़ा हो गई. जिसके बाद लोग गुनहगारों को पकड़ कर बच्ची को फौरन इंसाफ़ दिलाने की मांग करने लगे. लेकिन यहां गुनहगारों की बात छोड़िए जब शासन-प्रशासन का सारा ज़ोर ही ये साबित करने में लग गया कि बच्ची के साथ रेप या गैंगरेप जैसी कोई वारदात हुई ही नहीं है. यही वजह है कि विपक्ष को अब ये कहने का मौक़ा मिल गया है कि सरकार गुनहगारों की धर-पकड़ कर उन्हें सज़ा दिलाने की जगह बहस का मुद्दा ही बदल देना चाहती है. ताकि ना कोई गैंगरेप की बात करे और ना ही इंसाफ़ की मांग पर कोई हंगामा ही हो. वारदात के इस एपिसोड में देखें कैसे प्रशासन ही बन बैठा इस बच्ची का दुश्मन.

In this episode of Vardat, we will talk about the alleged Alwar rape case. On one hand, BJP is targeting the Rajasthan government for not taking any action, and on the other hand, Alwar police are denying any possibility of rape. Watch the video to understand the developments in the Alwar case.

Advertisement
Advertisement