20 अगस्त यानी पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जन्मदिन लेकिन देश ने 21 मई 1991 को राजीव गांधी को वक्त से पहले खो दिया था. श्रीपेंरबदूर में एक धमाके में राजीव गांधी की मौत हो गई थी, ये तो आप सब जानते हैं, मगर हम आपको बताएंगे कि आखिर राजीव गांधी की हत्या की इस सबसे बड़ी साजिश को कब, कैसे, कहां और किसने अंजाम दिया था.