रंजीत उर्फ रकीबुल का मामला एक ऐसा मामला बन गया है जिसमें हर रोज नए सच सामने आ रहे हैं. रिश्तों के दांव तले कानून को रौंद कर कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ने वाला अब बुरी तरह फंस चुका है. पत्नी के लगाए ‘लव जेहाद’ के इल्जाम से वो पहले ही घिर चुका था और अब उसके फ्लैटों में हुई छापेमारी से जो राज बाहर निकले हैं उसने एक बार फिर सबको चौंका दिया है.
Ranchi Love Jihad: police digging truth of raqibul hasan