वक्त भी कैसे-कैसे खेल दिखाता है. सिर्फ दो महीने पहले की बात थी. आसाराम पुलिस से भागते फिर रहे थे और पुलिस बेटे से पूछ रही थी कि बाप कहां है? अब दो महीने बाद वही बेटा भागता फिर रहा है पर अबकी पुलिस बाप से भी नहीं पूछ सकती क्योंकि बाप तो पहले से ही अंदर हैं. लिहाजा आसाराम के बेटे नारायण साईं को गिरफ्तार करने के लिए अब पुलिस ने कानून का आखिरी हथियार उठा लिया है.