जो बात अब तक घर की घर में थी, कुछ लोगों की करतूतों के चलते वो अब पूरी दुनिया में फैलती जा रही है. दिल्ली गैंगरेप अभी सुर्खियों से हटा ही था कि मध्यप्रदेश में स्विस लेडी के साथ गैंगरेप की खबर ने सबको सकते में डाल दिया और अभी देश इससे उबरने की कोशिश ही कर रहा था कि अगली खबर आगरा से आ गई. खबर ये कि एक ब्रिटिश लड़की ने अपनी इज्जत बचाने के लिए होटल की खिड़की से छलांग मार दी. बाकी रही-सही कसर ब्रिटेन ने ये ऐडवाइजरी जारी कर पूरी कर दी कि ब्रिटिश महिलाएं भारत में अकेले ना घूमें क्योंकि वहां रेप होता है.