चीन भले एलएसी पर चालबाज़ियां करता रहे लेकिन भारतीय जवान उसकी हर चाल का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. हालांकि इस बीच चीन ने अपने प्यादे पाकिस्तान के साथ मिलकर एक और नई साज़िश रचने की शुरुआत कर दी है. वो भारत को घेरने के लिए ना सिर्फ़ पाकिस्तान को नए नए हथियार दे रहा है, बल्कि उसने पाकिस्तान को मिसाइल टेक्नोलॉजी देने के साथ-साथ इन्हें पीओके में तैनात करना शुरू कर दिया है. कहने का मतलब ये कि अब चीन अपने मोहरे पाकिस्तान के कंधे पर बंदूक रख कर गोली चलाना चाहता है. देखिए वारदात में पूरी रिपोर्ट.