दिल्ली के एक बेहद महफूज सरकारी कॉलोनी से शनिवार दोपहर बाद जो खबर आई उसने दिल्ली वालों के साथ ही पुलिस और देश की सबसे बड़ी खुफिया एजेंसी रॉ को भी दहला दिया. यहां एक सरकारी जासूस के घर से एक-दो नहीं बल्कि चार लाशें बाहर निकलीं. खास बात यह कि इसमें से एक लाश खुद उसी सरकारी जासूस की थी.